Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में श्रमदान के साथ “स्वच्छता ही सेवा” का शुभारंभ

माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, का अभियान “स्वच्छता ही सेवा” के तहत, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा-2019 पर आज श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सम्पूर्ण चिरेका नगरी में दिनांक 11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11 सितम्बर 2019 को प्रशासनिक भवन के परिसर में विभिन्न विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा सक्रिय रूप से श्रमदान कर प्लास्टिक एवं अन्य वर्ज्य पदार्थ/वस्तुओं से फैलने वाली गंदगी की सामूहिक रूप से साफ़- सफाई की ।

सफाई कर्मचारियों ने भी बढ़- चढ़ कर श्रमदान किया

चिरेका प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान के बाबत सिंगल यूज़ प्लास्टिक को न व्यवहार करने से संबंधित बैनर- पोस्टर और सन्देश जगह- जगह लगाए जा रहे है। जिसमें प्लास्टिक से होने वाले हानिकारक प्रभाव के प्रति सचेतन किया गया है। साथ ही संपदा और चिकित्सा विभाग के द्वारा चिरेका में स्थित दुकानदारों को भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के नियम का पालन करने एवं वर्ज्य पदार्थ का भंडारण एक जगह करने हेतु डस्ट बिन का उपयोग में लाने की सलाह दी गयी।

अभियंत्रण विभाग के द्वारा कई सारी नर्सरी विकसित कर हरित और स्वच्छ वातावरण तैयार किया जायेगा । चिरेका परिसर को हानिकारक प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के मुक्त करना इस अभियान का मुख्य उदेश्य है।

Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by kajal Mitra