Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता संवाद का आयोजन

चित्तरंजन रेलवे विद्यालय में विद्यार्थियों ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा

चित्तरंजन रेलवे विद्यालय में विद्यार्थियों ने शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा

भारत सरकार ने दिनांक 16 से 31 अगस्त 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा घोषित किया है।

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता पखवाड़ा का पालन किया जा रहा है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता संवाद का आयोजन हुआ

स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित किया स्वच्छता संवाद सेमिनार

दिनांक 17 अगस्त 2017 को चिरेका के कस्तुरबा गांघी अस्पताल के सभागार में चिरेका के एरिया 4 डिसपेंसरी में डॉ. ए. के. मजुमदार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में “स्वच्छता संवाद” का आयोजन हुआ।
जिसमें मुख्य सतर्कता अधिकारी , उप महाप्रबन्घक तथा अन्यअधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

स्वच्छता के लिए माइकिंग किए गए, पर्चे बांटे गए एवं पोस्टर चिपकाए गए

दिनांक 18 अगस्त 2017 को चिरेका के संपदा विभाग द्वारा प्रातः चित्तरंजन टाउनशिप में माइकिंग प्रचार किया गया। स्वच्छता प्रचार के लिए पर्चों का वितरण किया गया, जिसमें कूड़े -कचड़ों के उचित निपटान के निर्देश दिए गए ।
साथ ही पॉलिथीन की थैलियों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गयी ।
पूरे चित्तरंजन टाउनशिप में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता संबंधित विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए।
और चिरेका के सभी कार्यालयों के सूचना पटों पर भी स्वच्छता संबंधित पोस्टर चिपकाये गए .

संवाददाता - काजल मित्र(सलानपुर)

Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee