Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम सुमित सरकार ने खुद प्लास्टिक के बोतल चुनकर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ संवाद (सार्वजनिक) कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक का बोतल चुनते हुये मण्डल रेल प्रबन्धक सुमित सरकार

एक पखवाड़ा तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक16.09.2019 को किया गया जो दिनांक 30.09.2019तक चलता रहेगा। दिनांक17.09.2019को स्वच्छ संवाद (सार्वजनिक) के रूप में पालन किया गया।

रद्दी पोलिथीन बैग, बोतल एवं प्लास्टिक के अन्य संग्रहीत समग्रियों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल रेल कर्मी, स्काउट एवं एनजीओ के सदस्य

सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल सह आर.के.बर्नवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल एवं शाखा अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी,पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन/आसनसोल की सदस्यागण, आसनसोल हुनर फाउंडेशन(एनजीओ), प्राजक एक अन्य एनजीओ, मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधिगण, भारत स्काउट एंड गाइड्स के कार्यकर्तागण के साथ-साथ भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आसनसोल स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में सफाई तथा रद्दी पोलिथीन बैग, बोतल एवं प्लास्टिक के अन्य पात्रों के संग्रह हेतु व्यापक श्रमदान अभियान में भाग लिया। उन्होंने संग्रह किए गए इन प्लास्टिक के सामानों को प्लास्टिक संग्रह करने वालों को सौंपा दिया।

कोई भी प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग ना करने हेतु पोस्टरों, बैनरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम सहित अन्य माध्यमों से आसनसोल स्टेशन पर जागरूकता अभियान को प्रारंभ किया गया। आसनसोल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के प्रमुख स्थानों तथा अन्य स्टेशनों पर स्वच्छता एवं प्लास्टिक बैन के अन्य पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया।

इस जागरूकता अभियान के तहत प्लास्टिक के सामानों के विकल्पों की सूचना को आसनसोल स्टेशन पर प्रदर्शित किया गया तथा यात्रिगणों से पारस्परिक चर्चा की गई तथा उनसे स्टेशन परिसर में न थूकने,गंदा न करने तथा प्लास्टिक के प्रयोग न करने के लिए अनुरोध किया गया। यात्रियों के बीच 500 के करीब कपड़े के थैलों का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

प्लास्टिक (नॉन बॉयो डिग्रेडेबल) तथा बॉयो डिग्रेडेबल रद्दी को रखने के लिए अलग अलग डस्टबिनों को उपलब्ध कराया गया। प्लास्टिक बैन संबंधी पोस्टरों को स्टॉलों में लगाया गया तथा उन्हें कोई भी प्लास्टिक के सामानों का प्रयोग करने के लिए निषेध किया गया।

Last updated: सितम्बर 17th, 2019 by News Desk Monday Morning