Site icon Monday Morning News Network

मिहिजाम नगर परिषद ने आयोजित किया स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल एसडीओ डीसी , नगर अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल एसडीओ डीसी , नगर अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण

कब होगा मिहिजाम में स्वच्छ भारत का सपना पूरा, सड़कों पर फैली गंदगी से लोगों की परेशानी बढ़ी

मिहिजाम में स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम आयोजित

मिहिजाम। सरकार एक ओर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देशभर में जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम के माध्यम से अपने अपने इलाके को साफ सुथरा रखने पर बल दे रही है वहीं ऐसा लगता है कि मिहिजाम नगर में स्वच्छ भारत के सपने को कुछ लोग पूरा होने देना ही नहीं चाहते हैं।
पिछले तीन सालों से यह अभियान नगर में चल रहा है लेकिन शत प्रतिशत सफलता अभी भी मिहिजाम नगर परिषद को हाथ नहीं लगी है।

मिहिजाम नगर परिषद ने आयोजित किया स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान

सोमवार की सुबह मिहिजाम नगर परिषद की ओर से स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत व सुन्दर मिहिजाम के तहत गौरव यात्रा सह जागरुकता रैली निकाली गई साथ ही मिहिजाम प्लस टू हाई स्कूल में बहु बेटियों को बाहर शौच न करने से संबधित एक ज्ञानवर्द्धक नाटक का आयोजन किया गया।

जनहित में साफ सफाई को लेकर कार्यक्रम चलता रहेगा

कार्यक्रम में जामताड़ा के उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, मिहिजाम नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सह जामताड़ा एसडीओ नवीन कुमार, मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष जयश्री देवी ने कहा कि ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हमें पहलेे अपने व्यवहार में सुधार लाने की जरूरत है। जनहित में साफ सफाई को लेकर हमारा कार्यक्रम चलता रहेगा। ‘

इस मौके पर उपाध्यक्ष सलील रमण, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, मिहिजाम प्लस टू स्कूल के प्रधान शिक्षक दिनेश प्रसाद ठाकुर, मिहिजाम बेसिक स्कूल के शिक्षक एस के मुखर्जी, राजेश गिरी, सुरेश राय, दिनेष यादव, शांति देवी सहित कई गणमान्य लोग व मिहिजाम के कई विद्यालयों के छात्र उपस्थित थे।

मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त शहर घोषित किया गया है

कार्यक्रम के संबंध में मिहिजाम नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि अब मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त ओडीएफ शहर के रूप में घोषित कर दिया गया है जो खुशी की बात है। भविष्य में अब किसी भी प्रकार के फंड मिलने में मिहिजाम को कोई दिक्कत नहीं होगी।

सभी दलों का साथ न मिलने से अफसोस

मिहिजाम नगर परिषद द्वारा सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के संबंध में अल्पसंख्यक सेल के बेबी सरकार ने बताया कि अच्छा होता यदि सभी समाजसेवी संस्थाओं एवं राजनैतिक दल के लोगों को साथ लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता तो और भी चार चांद लगता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

प्रशासन अपना पीठ थपथपा रही है

मिहिजाम को ओडीएफ घोषित किया गया इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं लेकिन समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने की मंशा दिखाई नहीं देती । प्रशासन अपना पीठ थपथपाने में लगी है।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Om Sharma