Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल स्टेशन के दोनों स्वचालित सिढ़ियों का सुरक्षित एवं निर्विध्न संचलन

फ़ाइल फोटो

आसनसोल -आसनसोल स्टेशन पर उपलब्ध कराए गए स्वचालित सिढियाँ समय-समय पर अनधिकृत बाहरी व्यक्तियों के व्यहार करने के गलत तरिकों तथा यात्रियों द्वारा स्वचालित सिढ़ियों के पायदान पर लगी हुई आपातकालिन स्टॉप स्वीच के चला देने से बाधित हो जाती है, जिसके कारण इसके सामान्य कार्य निर्विध्न नहीं रह पाती। चूंकि इसमें ऑफ लो़ड सेंसर के रूप में उर्जा बचत हेतु उपाय की सुविधा उपलब्ध है इसलिए यह तब दो मिनटों के अन्दर ही स्वतः बंद हो जाती है जब इसपर कोई यात्री,व्यवहारी नहीं रहता। जब कोई व्यवहारी इसके व्यहार के लिए पहुँचता है तब यह स्वतः ही चालू भी हो जाती है। किंतु दुर्भाग्यवश बहुतों बार व्यवहारी के अधैर्यशील तथा असमंजस की स्थिति में उसके द्वारा आपातकालिन स्टॉप स्वीच का संचालन कर दिया जाता है जबकि समुचित परामर्शन के साथ कई अनुदेशों को प्रदर्शित किया गया है कि किसी अवांछित परिस्थितियों में ही केवल सुरक्षा के लिए ही स्टॉप स्वीच का प्रयोग करना है तथा स्वचालित सिढ़ियों की निर्विध्न संचालन के लिए इसके साथ छेड़छाड़ न किया जाए।

Last updated: जुलाई 10th, 2018 by News Desk