Site icon Monday Morning News Network

आजादी के मूल्यों को भूलते जा रहे लोग

श्राद्धान्जली देते छात्र

कुल्टी -केन्दुआ बाजार के छात्रों ने शुक्रवार 23 मार्च को स्थानीय 6 नंबर गेट में शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक शाम शहीदों का नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस दौरान छात्र जिशान कुरेशी ने कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्तमान परिस्थिति में आम लोगों के बीच देशभक्ति समाप्त हो रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। लोग आजादी के मूल्य को भूलते जा रहे हैं। आज देशहित में मर मिटने वाला एक भी आदमी नहीं है। देश की जनता सिर्फ रोजी- रोटी एवं निजी स्वार्थ साधने में लगे हैं। लोगों में राष्ट्रीयता की भावना मृतप्राय: हो गई है। देश की उन्नति, खुशहाली, राष्ट्रीय अखण्डता एवं मान- सम्मान को बढ़ाने वाली मानसिकता की कमी यहाँ की जनता में परिलक्षित होता है। कॉलेज तथा अन्य जगह भी देश के विरुद्ध नारे लग रहे है, ऐसी परिस्थिति  में देश भक्ति में ओत- प्रोत इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रसांगिकता बढ़ जाती है। कार्यक्रम में शहीदो को फूल अर्पित करके एवं मोमबत्ती जलाकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धाजंलि दिया गया। कार्यक्रम में अभिजीत शुक्ला, जिशान कुरेशी, ध्रुव सिंह, विक्की रजक, अंकुर गुप्ता, निशु सिंह, गौरव प्रसाद, सागर सोंकर, राहुल दास, युवराज सिंह, गणेश कुमार और अन्य छात्र मौजूद थे।

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by News Desk