Site icon Monday Morning News Network

आलूगोरिया स्वास्थ्य केंद्र की बदलेगी दशा

चिकित्सा केंद्र की जमीन पर कुछ लोगों का दखल

रानीगंज -आलूगोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ईस्ट कॉलेज पाड़ा मैं चिकित्सा पद्धति बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार 10 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है। स्वस्थ्य कल्याण समिति रानीगंज के चेयरमैन बाबू राय ने यह जानकारी दी। बाबू राय ने रानीगंज आलूगोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में बैठक की। जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज शर्मा, आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 88 की पार्षद सीमा सिंह एवं बीएलआरओ विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। रोगी कल्याण समिति रानीगंज के चेयरमैन बाबू राय ने कहा कि रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की जमीन को कई वर्षों से कुछ लोगों ने दखल कर रखा है एवं अस्पताल की जमीन पर गोदाम बना लिया हैं। उन्होंने कहा कि पहले कई बार इस जमीन का सर्वेक्षण सरकारी अधिकारियों ने किया है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को बीएलआरओ अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र की कब्जा किए जमीन पर डिमार्केशन करेंगे एवं जमीन माप कर स्वास्थ्य केंद्र की जमीन को बाउंड्री वाल किया जाएगा।

स्वास्थ्य केंद्र के विकास होगा

बाबू राय ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की काफी जमीन खाली है और बहुत सी जमीन पर कब्जा है, अवैध गोडाउन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी। पार्षद सीमा सिंह ने कहा कि रानीगंज आलूगोरिया स्वास्थ्य केंद्र मैं राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की गई है। यह काफी खुशी की बात है ।उन्होंने बताया कि नगर निगम के फंड से भी स्वास्थ्य केंद्र के विकास के लिए कार्य किए जाएँगे। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि जो सरकारी अनुदान आने वाला है सबसे पहले ऑपरेशन थिएटर में वातानुकूलित मशीन लगाई जाएगी उसके पश्चात स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्य को तेजी से किया जाएगा।

Last updated: जुलाई 4th, 2018 by Raniganj correspondent