Site icon Monday Morning News Network

हिंदू हिंदी विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

स्कूली बच्चो का स्वास्थ्य जाँच करते चिकित्सक

अंडाल : दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और सीड की ओर से अंडाल हिंदू हिंदी हाई स्कूल में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्रों के स्वास्थ्य की जाँच हुई। जाँच के लिए डीवीसी के डॉक्टर मौजूद थे। प्राचार्य बंधुनाथ झा ने कहा कि इससे छात्र-छात्रा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर किसी के जीवन में जरूरी है। स्वस्थ रहने वाला व्यक्ति ही जीवन में आगे बढ़ पाता है। इस कारण स्वच्छ रहना होगा, स्वच्छ रहने से ही शरीर व मन स्वस्थ रहेगा।

स्वच्छ मन से अच्छी-अच्छी बात सामने आएगी। संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए डीवीसी की ओर से ऐसा कदम उठाया जा रहा है। नियमित ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। मौके पर विश्वजीत सेन, राकेश शर्मा, सीनियर मैनेजर सीएसआर संजीव श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर सीएसआर बी होल्कर, डॉ. एस घोष, डॉ. काबेरी विश्वास मौजूद थे। पहले अतिथियों ने छात्रों को स्वस्थ रहने की विभिन्न जानकारी दी एवं वीडियो फिल्म भी दिखाया। उसके बाद क्विज हुआ, जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया।

Last updated: जुलाई 26th, 2018 by News Desk Monday Morning