Site icon Monday Morning News Network

लोगों को पशु प्रदान किए गए

बीएलडीओ डिपार्टमेंट द्वारा सलानपुर ब्लॉक के दो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में गाय प्रदान किया गया। जहाँ मुख्य रूप से सालानपुर पंचायत समिति के नेतृत्व में लोगों को गाय दिया गया। बोलकुंडा के बासिन्दा मोहितोष मण्डल एवं धुनुडी के बासिन्दा छबि सिंह की आर्थिक समस्या के समाधान के रूप में पशु दिया गया,

जिससे वे स्वरोजगार कर सके। जिसे ये गए मिला। सरकार द्वारा पशु पालन प्रकल्प द्वारा गरीबों को स्वनिर्भर करने हेतु ये विशेष सुभिधा दिए जा रहे है, जो सम्पूर्ण निःशुल्क है। साथ ही दिए गए पशुओं के लिए खाद सामग्री एवं लाइफ इन्सुरेंस की भी सुविधा उपलब्ध कराया गया। मौके पर बीएलडिओ डॉक्टर देवाशीष पाल, समाज सेवी भोला सिंह, आशुतोष तिवारी,बब्लू घासी आदि उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by kajal Mitra