Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छता पखवाड़ा का दिख रहा असर

पांडेश्वर -पन्द्रह दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 30 जून शनिवार को होगा. पांडेश्वर क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा का सही ढंग से पालन हुआ है. लेकिन इसे हमेशा चलाने की जरूरत है. महाप्रबंधक अरुण कुमार झा की पहल और स्वच्छता पखवाड़ा का सही से पालन करने का कड़ा निर्देश नजर भी आया. क्षेत्रीय कार्यालय के सामने सीआईएसएफ कैम्प के बाहर दीवार की रंग-रोगन के साथ स्वच्छता का स्लोगन जहाँ आने-जाने वालों को अपने तरफ खीच रहा है, जंगल-झाड़ियो की साफ-सफाई होने से भी क्षेत्रीय कार्यालय के सामने की सड़क अच्छी दिख रही है. इसके अलावा स्कूलो में छात्र-छत्राओं के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता और जीएम द्वारा स्वच्छता को अपने जीवन के अंग बताना भी छात्र-छात्राओं में असर किया है. स्वच्छता को लेकर जागरुकता अभियान चलाने की 15 दिन की मुहिम भी लोगों को रास आया. इसके अलावा स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक और सन्देश भी कारगर साबित हुआ है. लेकिन महाप्रबंधक द्वारा बार-बार कहना कि ये अभियान सिर्फ 15 दिन के लिये नहीं होना चाहिए, इसे जीवन का अंग बनाकर चलने से ही पूरी स्वच्छता आयेगी पर खरा उतरने की ज़रूरत है.

Last updated: जून 29th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent