Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के तहत स्वच्छता पर वि‍शेष अभि‍यान

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान का पालन करते रेल कर्मी

आसनसोल -पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल 25 मई से समुचि‍त रूप से एक माहव्यापी दीर्घ कार्यक्रम, “स्वच्छ रेल,स्वच्छ भारत” चला रहा है जो दिनांक 24.06.2018 तक चलेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है लोगों, रेलकर्मि‍यों और रेल उपयोगकर्ताओं दोनों, को एक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा रेलवे परि‍सर के साथ-साथ ट्रेनों के महत्त्व के बारे में जागरुक करना और उन्हें अनवरत रूप से ऐसी स्थिति‍ में कैसे रखा जाए के बारे में बताना। इस अवधि के दौरान स्वच्छता और स्टेशनों एवं ट्रेनों में सामान्य साफ-सफाई का संदेश फैलाने का काम कि‍या जाएगा। आज विद्यासागर स्टेशन में स्टेशन प्रवंधक विद्यासागर एम.पी.सिंह एवं सहायक वाणिज्य प्रवंधक, राहुल रंजन. सीनियर स्वास्थय निरीक्षक पी.सी भास्कर सीटीआई/ मधुपुर एस.के.मेहता गुडस सुपरभाइजर मधुपुर राहुल गांधी, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) मधुपुर ए.के.देवनाथ तथा सभी सफाई कर्मी के प्रयास से स्वछता पखवारा के तहत सफाई अभियान चलाया गया ।

Last updated: जून 6th, 2018 by News Desk