Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत पर वि‍शेष अभि‍यान

आसनसोल -पूर्व रेलवे अंतर्गत आसनसोल मंडल में शुक्रवार से समुचि‍त रूप से एक माहव्यापी दीर्घ कार्यक्रम, “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” चलाने जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है लोगों, रेलकर्मि‍यों और रेल उपयोगकर्ताओं को एक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा रेलवे परि‍सर के साथ-साथ ट्रेनों के महत्त्व के बारे में जागरुक करना और अन्हे अनवरत रूप से ऐसी स्थिति‍ में कैसे रखा जाए के बारे में बताना। इस अवधि‍ के दौरान स्वच्छता और स्टेशनों एवं ट्रेनों में सामान्य साफ-सफाई का संदेश फैलाने का काम कि‍या जाएगा। आज बी.घटक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) की उपस्थिति ‍में आसनसोल स्टेशन पर शुक्रवार को एक गहन स्वच्छता अभि‍यान चालाया गया। इस अवसर पर बी.के. चौबे (अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) ने भी यात्रि‍यों एवं सफाई कर्मि‍यों के साथ बात-चित कि‍ये। रेल सेवा को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से विश्लेषण हेतु उनसे प्रति‍सूचना भी प्राप्त की जाएगी।

Last updated: मई 25th, 2018 by News Desk