कतरास । तेतुलमारी थाना अंतर्गत वेस्ट मुडीडीह गजलीटांड कालोनी में राजली देवी नामक विवाहिता की संदेहास्पद स्थित में शव मिला। घटना की सूचना पाकर तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। मृतिका के मायके गिरिडिह के माझने का बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक मौत का कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घर में मृतका के पति बबलू पासी घर से गायब था। फूफा सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 7 / 8 माह पूर्व शादी हुई थी। पुलिस ने शव को अपने निगरानी में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Last updated: मार्च 9th, 2021 by