Site icon Monday Morning News Network

बर्खास्त आरपीएफ के हमले से रेलवे कॉन्ट्रैक्टर घायल, हुआ गिरफ्तार

suspended-rpf-attacked-railway-contractor

घायल रेलवे ठेकेदार

सालानपुर। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के प्रहरी आरपीएफ से अनुशासन हीनता समेत अन्य आरोप में बर्खास्त जवान पंकज कुमार द्वारा रेलवे सिविल कॉन्ट्रैक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया ।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कल्याणग्राम निवासी रेलवे ठेकेदार दीपंकर गोलदार बुधवार की सुबह चित्तरंजन स्थित 23 नंबर रास्ता के अपने गोडाउन संख्या 44 बी के समीप खड़े थे। जहाँ पंकज कुमार आ धमके और बिना कुछ कहे डंडे से उनपर हमला कर दिया।

मारपीट में गंभीर रूप से घायल दीपांकर गोलदार को तत्काल सहकर्मियों तथा स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी हालत खराब देखते हुए तत्काल रूपनारायणपुर के पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया गई। घटना में दीपांकर गोलदार की कान फट गई है। जिसमें तीन स्टीच् लगाया गया है। पीठ पर भी चोट की गंभीर निशान है।

मामले को लेकर भुक्तभोगी ठेकेदार दीपांकर गोलदार ने आरोप लगाया है कि उक्त जवान 24 नंबर मार्ग के चिरेका क्वार्टर में रहता है। आये दिन लोगों तथा अपने अधिकारों से मारपीट और उलझने के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। बुधवार को वो मुझसे रंगदारी मांगने आया था। पहले भी पैसे मांगता रहता था। जिस कारण उन्होंने मुझ पर आज जानलेवा हमला बोल दिया।

लागों ने आरोप लगाया है कि सेवा से बर्खास्त आरपीएफ जवान रेलवे क्वार्टर में कैसे रह रहा है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर उनका आवास खाली करा दिया जाएगा। फिलहाल मामला जिला पुलिस का है उनके द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिंद्र नाथ सिन्हा ने आरोपी बर्खास्त जवान को गिरफ्तार कर आसनसोल जिला न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

Last updated: मई 9th, 2019 by Guljar Khan