Site icon Monday Morning News Network

बूथ लूटने की है तैयारी , मोदी – ममता मिले हुये हैं : सूर्यकांत मिश्र

दुर्गापुर में सभा करते सूर्यकांत मिश्र

दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव प्रचार में  शीर्ष माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने दुर्गापुर में आम सभा की।

बृहस्पतिवार(3 अगस्त ) की शाम को वाम फ्रंट द्वारा आयोजित टाउनशिप के ‘बी’ जोन  स्थित न्यू टाउन में सभा की।

निर्वाचन सभा में राज्य सीटू के अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा ने नगर निगम चुनाव पर अपने प्रार्थी के समर्थन में लोगों से वोट मांगा।

बूथ लूटने की हो रही है तैयारी

तृणमूल पर हमला करते हुए कहा कि शासक दल चुनाव में बूथ लूटने की तैयारी में जुटे हुए हैं ।

बाहरी गुंडों का प्रवेश विभिन्न इलाके में हो रहा है।

पुलिस सब कुछ जानते हुए चुपचाप बैठी हुई है।

महिलाओं को उतारना होगा वोट के दिन

उन्होने कहा कि “हम लोगों को वोट के दिन खासकर महिलाओं को मैदान में उतरना होगा।”

और कहा कि खाली हाथ नहीं संग में कटारी मानसून झाड़ू और डंडा के साथ बुथ पर रहा जमे रहना होगा।

बाहरी प्रवेश को किसी भी तरह रोकना होगा तभी हम लोग बोर्ड बना सकते हैं।

कांग्रेस और सीपीएम के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है

सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में जहां हम लोगों ने प्रार्थी खरीद नहीं की है

वहां जो भी खड़े हैं उन्हें समर्थन दिया जाएगा।

सूर्यकांत मिश्र  ने केंद्र पर भी किया हमला

केंद्र सरकार पर हमला करते हुये सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार मनुष्य को गुमराह कर रही है।

हिंदू और मुस्लिम में विभेद पैदा कर रही है।

जीएसटी से गरीबों का होगा शोषण

जीएसटी पर उन्होने कहा कि इससे गरीब लोगों का शोषण होगा ।

गैस के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं गरीब जाएंगे कहां ?

15 लाख रुपए का मांगा हिसाब

मोदी जी ने कहा था कि जनधन खाते में गरीबों के 15 लाख रुपया जमा होगा .

काला धन आएगा , सभी सामान सस्ते हो जाएँगे ,  अच्छे दिन आएंगे ,

मगर गरीब लोग रो रहे हैं बेकारी बढ़ रही है, औद्योगिक संस्थान बंद हो रही है।

किसी भी बड़े संस्थान पर लोग रिटायर कर रहे हैं वहां बहाली नहीं हो रही है और

मोदी जी देश के पैसा लेकर विदेशों में घूम रहे हैं

मोदी – ममता मिले हुये हैं

ममता बनर्जी राज्य में जीएसटी का विरोध कर रही हैं और केंद्र में जाकर उनके मंत्री हस्ताक्षर कर रहे हैं

यह दोनों ही आपस में मिले हुए हैं लोगों को गुमराह कर रहे हैं जनता को समझना होगा .

-दुर्गापुर संवाददाता


अपनी राय दें Sorry, there are no polls available at the moment.
Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee