Site icon Monday Morning News Network

छठ पूजा के पहले हाई मास्ट लगाने का विधायक ने दिया निर्देश

श्री श्री सुर्य शक्ति ट्रस्ट सेवा समिती के सदस्यों व पदाधिकारीयो के साथ कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी ने श्री सुर्य मंदिर परिसर में शनिवार की देर संध्या एक अहम् बैठक की. बैठक में बातचित के दौरान उज्जल चटर्जी ने आस्था का महापर्व छठ पूजा के पुर्व मंदिर परिसर के निकट हाई मास्ट लाईंट लगाने का आश्वासन दिया और साथ ही जहाँ हाई मास्ट लाईंट लगाई जाएगी उस जगह को चिन्हित कर बिजली अधिकारी पिनाकी दा को निर्देश देते हुए अति शीघ्र लाईंट लगाने का कार्य सम्पन्न करने को कहा.

समिति ने बताया कि सूर्य मंदिर छठ घाट की सीढियों का निर्माण विधायक उज्जल चटर्जी द्वारा दिए गए फंड से हुआ है, इसके अलावे मंदिर प्रांगण में समय-समय होने वाले धार्मिक अनुष्ठानो में विधायक जी का हमेशा विशेष सहयोग रहता है. बैठक में विधायक उज्जल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी के अलावे मंदिर कमिटी के विरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, पुर्व पार्षद शिव प्रसाद राउत,योगगुरु डॉ. रामा रावत,

चंद्रेश्वर चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद, बंटु वर्मण, कृष्णा सिंह, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, राकेश साव,नंद कुमार यादव, सुकांत साव, विरेन्द्र सिंह (अधिवक्ता), संदिप गुप्ता, सुरेश गुप्ता, शशिकांत कुशवाहा, सौरभ गुप्ता,मुख्य पुजारी मुन्ना मिश्रा, निरंजन गोयल समेत काफी संख्या में मंदिर के कार्यकर्ता और नियामतपुर सार्वजनिक छठ पूजा समिती के पदाधिकारीगण उपस्थित थें.

Last updated: अक्टूबर 28th, 2018 by News Desk