Site icon Monday Morning News Network

सूर्य मंदिर धाम से होगा प्रचलित -सीताराम जी महराज

उद्घाटन करते विधायक उज्जवल चटर्जी

श्री श्री सूर्य मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी द्वारा हाईमस्ट लाइट लगाया गया. जिसका उद्घाटन रविवार की संध्या विधायक उज्जवल चटर्जी ने स्विच दबाकर किया. मौके पर एमआईसी मीर हाशिम, पार्षद प्रतिनिधि राजेश साव, सीताराम दास जी महराज, निर्मल गुप्ता मधेशिया, अशोक सिंह, बिरेन्द्र सिंह, रूपा चटर्जी, जगन्नाथ प्रसाद, चुनचुन राउत, पुलिस अधिकारी प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

विधायक उज्जवल चटर्जी ने मंदिर भवन से लेकर सौन्द्रियकरण करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हरसम्भव सहायता के लिए वे तत्पर है. सीताराम दास जी महराज ने कहा कि इस मंदिर को सूर्य धाम के नाम से जाना जायेगा और नियामतपुर की पहचान बनेगा. उन्होंने कहा कि मैंने मंदिर की स्थपना की ओर आज थोड़ा-थोड़ा करके सूर्य मंदिर को इस स्थिति तक पहुँचाया है.

उन्होंने बताया कि पूर्व एमपी वंशगोपाल चौधरी के द्वारा रास्ता का निर्माण किया गया था और स्थानीय विधायक उज्जवल चटर्जी ने हाईमास्ट लाईंट लगवाकर मंदिर परिसर को रौशन किया है. इसके लिए सभी भक्तगण आभारी रहेंगे.

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2018 by News Desk