Site icon Monday Morning News Network

तो धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य जनहित में क्यों नहीं -मेयर

आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने निगम क्षेत्र में 10 सूर्य मंदिर का निर्माण किए जाने की घोषणा के तहत मंगलवार को रानीगंज के सीआरसोल स्थित पंडित पोखर में सूर्य मंदिर का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने नारियल फोड़ कर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

आयोजित कार्यक्रम में जितेंद्र तिवारी के अलावा बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय, स्वास्थ्य के देबयेन्दु भगत, पार्षद सीमा सिंह, मोइन खान, आयोजक संस्था उदय संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एसके बासु, दीपक गोप, उत्तम गोप, राजू गोप, मोहन गोप सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित थे। अवसर पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मंदिर बनाने का कार्य जोर जबरदस्ती से नहीं किया जा सकता है। धार्मिक स्थल का निर्माण के लिए लोगों के मन में श्राद्धा और उत्साह होना चाहिए।

यह उत्साह रानीगंज अंचल वासियों के लोगों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब नगर निगम द्वारा किए जा रहे जलआपूर्ति एवं साफ-सफाई का कार्य जनहित में है तो धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य जनहित में क्यों नहीं होगा। लोगों को इससे मन की शांति मिलती है। उन्होंने सूर्य मंदिर के निर्माण के लिए अधिक से अधिक लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार राशि प्रदान करने का आवेदन किया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में आसनसोल नगर निगम हर संभव सहयोग करेगी।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2018 by Raniganj correspondent