Site icon Monday Morning News Network

कल होगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, बरते सावधानियां

सूर्य ग्रहण फ़ाइल फोटो

सूर्यग्रहण के बाद चन्द्र ग्रहण

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 15 फरवरी को लगा था. जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण कल यानी 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे आरम्भ होगा, जो 9 : 44 मिनट तक रहेगा. दो घंटे 44 मिनट तक चलने वाले इस सूर्य ग्रहणकाल का सुतक करीब बारह घंटे पूर्व लगेगा. 2018 का तीसरा सूर्य ग्रहण अगले महीने अगस्त में होगा. इतना ही नहीं इसी महीने 27 जुलाई को सदी का सबसे बड़ा चन्द्र ग्रहण भी लगने वाला है.

मान्यतायें और सावधानियाँ

मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान किसी देवी या देवता का मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इसके अलावे ग्रहणकाल में किसी पौधे की पत्तियों को भी नहीं छूना चाहिए. पुरखो से चली आ रही एक और मान्यता यह भी है कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिला द्वारा सब्जी काटने अथवा सूई धागा से काम करने से जन्म लेने वाले शिशु में शारीरिक दोष हो जाता है. विज्ञान के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय सूरज को नंगी आँखों देखना नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान खतरनाक किरने निकलती है, जो आँखों के नाजुक टिशू को नुकसान पहुँचा सकता है.

Last updated: जुलाई 12th, 2018 by News Desk