Site icon Monday Morning News Network

निकाले गए सुरक्षा कर्मियों की बहाली पर ख़ुशी का माहौल

पुनर बहाली पर ख़ुशी जताते सुरक्षा कर्मी व य्रिन्मुल नेतागण

अंडाल -निजी सुरक्षा गार्डों को कार्य पर नहीं रखने के विरोध में वर्षों से आन्दोलन चल रहा था. इसमें कई संगठनों के लोगों ने भी गर्म जोशी से साथ दिया. यहाँ तक कि काजोड़ा एरिया में काम कर रहे प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्डों ने लगभर छः महीनो तक बिना वेतन का काम किया, ताकि उनकी पुकार प्रबंधन के आला अधिकारियों के कानों तक पहुँच सके तथा यहाँ के प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्डों को पुनः काम पर रख लिया जाए.

परन्तु ऐसा नहीं होने के बाद इनलोगों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया. जिसकी जानकारी यहाँ के तृणमूल नेताओं को हुई और उनलोगों ने भी खुलकर इसका समर्थन किया. आखिरकार वो दिन आ ही गया जब प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्डों को काम पर रखने की सहमती बन गई. आज काजोड़ा एरिया में पंद्रह लोगों को काम पर रखा गया, साथ ही साथ यह भी कहा गया कि बाकी बचे लोगों को भी काम पर रख लिया जायेगा. इस मौके पर टीएमसी नेता बीरबहादुर सिंह, प्रद्दिप पोद्दार, गौतम मजुमदार, क्लिप्फोर्ड कम्पनी के मालिक गोपाल जी व अन्य नेता व तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ-

साथ सिक्यूरिटी गार्ड मौजूद थे. तृणमूल नेता प्रदीप पोद्दार ने कहा कि यह जीत तृणमूल की जीत है, हमलोग एक साल से इसकी लड़ाई लड़ रहे थे. जिसकी सफलता आज मिली है और धीरे-धीरे सबको काम मिल जायेगा. इस मौके पर सिक्यूरिटी गार्डों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा तृणमूल नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया.

Last updated: अगस्त 8th, 2018 by Shivdani Kumar Modi