Site icon Monday Morning News Network

निजी सुरक्षा कर्मियों की पुनः बहाली के आदेश, कम संख्या को लेकर कुछ कर्मी निराश

फ़ाइल फोटो

निजी सुरक्षा कर्मियों की पुनः बहाली की उम्मीद पांडेश्वर क्षेत्र में एक बार फिर जगी है. निविदा के तहत अगर सब कुछ सही रहा तो 1 दिसम्बर से 226 निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पांडेश्वर क्षेत्र में हो जायेगी. इस सबंध में पांडेश्वर क्षेत्र को ईसीएल मुख्यालय ने पत्र भी जारी कर दिया है. ओरिएंट सुरक्षा कम्पनी को निविदा के तहत सुरक्षा की जिम्मेवारी मिली है.

बताया जाता है कि क्षेत्र के सभी कोलियरियो में सुरक्षा के लिये ईसीएल सुरक्षा कर्मियों के साथ निजी सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की जायेगी. जबकिं पहले निजी सुरक्षा कर्मियों की संख्या 348 थी और अबकी बार224 निजी कर्मियों की तैनाती की निविदा जारी होने से बाकी बचे कर्मियों का क्या होगा? इसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गयी है.

क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी शशिराज का कहना है कि हमारे पास मुख्यालय से जो पत्र आया है, उसमें 224 निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने का आदेश है और इसमें से कम्पनी किसको तैनात करेगी ये कम्पनी तय करेगी. 1दिसम्बर से तैनाती करने के आदेश भी जारी हुआ है. तैनाती के इंतजार में बैठे कर्मियों का कहना है कि निविदा मिलने के बाद ओरियंट कम्पनी का कोई भी सदस्य क्षेत्र में नहीं आया और कर्मियों की तैनाती के संबंध में कोई फार्मूला तैयार नहीं हुआ तो कैसे क्षेत्र में निजी सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती होगी.

Last updated: नवम्बर 23rd, 2018 by Pandaweshwar Correspondent