Site icon Monday Morning News Network

सुरक्षा सभी के लिए जरुरी, इसकी अनदेखी ना करे – महाप्रबंधक

पांडेश्वर -ईसीएल के सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र में कार्यरत निजी कोल उत्खनन कम्पनी महालक्ष्मी प्रोजेक्ट पैच में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट तथा दुर्गापुर लायन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कार्यरत कर्मियों को कार्य के दौरान सुरक्षा जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि सुरक्षा सभी को लिए जरूरी है, अगर हम सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो खुद को जीवनदान दे सकते है. अगर जान बूझकर सुरक्षा की अनदेखी करके अपने कार्यों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है.

कोयला खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को सुरक्षा को मानकर उसे अपनाकर कार्य करना चाहिए, वाहन चालकों को तो नशा से कोसो दूर रहकर वाहन चलाना चाहिए तभी हम अपने परिवार को समय देगे. ट्राफिक विभाग की एएसपी सरस्वती सामन्तो ने कहा कि ट्राफिक नियमों को मानकर चलने वाला अपने को सुरक्षित मानकर चल सकता है, लेकिन नशा एवं बिना हेलमेट पहने व बिना बेल्ट लगाये वाहन चलाना दुर्घटना को आमंत्रण देना है. इसलिये नशा से दूर रहे, बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के कोई भी वाहन न चलाये और अपने जीवन को सुरक्षित बनाये.

थाना प्रभारी मनोरंजन मण्डल ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के तरफ से पूरे जिले में सेव लाइफ सेव ड्राइव के तहत यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और इसके तहत इस पैच में कार्यरत कर्मियों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. उन्होंने कहा बैधनाथपुर पंचायत के मोहाल मोड़ में 11 अगस्त को सेव लाइफ सेव ड्राइव के तहत कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा टोपी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान कर्मियों के आँख की जाँच की गयी. इस अवसर पर सोनपुर बजारी क्षेत्र के एजीएम एके सिंह, पैच के मनीष, मनोज समेत पैच के अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 10th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent