तोपचांची प्रखण्ड सूड़ी समाज कल्याण समिति की बैठक आजाद नगर गुनगुस्सा गोमो में प्रखण्ड अध्यक्ष पंचानन मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिला कार्यालय की सूचना पर समाज के पूर्व जिला सचिव सह वार्ड पार्षद सं0 23 के प्रतिनिधि गलोक मंडल के आकस्मिक मौत पर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट को मौन रखा गया। इस दौरान उन्हें याद कर समाज के लोगों ने कहा कि गलोक मंडल समाज के युवा और जुझारू नेता थे। उनका आकस्मिक मौत से मंडल समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है।
बैठक में विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से, पंचानन मंडल, बी0 सी0 मण्डल, खिरोधर मंडल, सुनील मंडल, तुकेश्वर मंडल, अजय कुमार मण्डल, गौर चंद मण्डल, श्रीकांत मण्डल सहित दर्जनों मण्डल समाज के लोग उपस्थित थे।
Last updated: फ़रवरी 29th, 2020 by