Site icon Monday Morning News Network

फरीदपुर में सर्जिकल सामग्री बनाने की फैक्ट्री में लगी आग करोड़ों का नुकसान

सांकेतिक तस्वीर

दुर्गापुर के फरीदपुर फाड़ी अंतर्गत एक सर्जिकल सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई जिससे करोड़ों का सामान जलकर राख हो गयी । घटना फरीदपुर फाड़ी अंतर्गत सर्जिकल सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री में कल देर रात को आग लग गई। राह चलते लोगों ने देखा और पहले पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी, इसके साथ फैक्ट्री के मालिक को भी सूचना दी गई, घटनास्थल पर तीन दमकल इंजन पहुँचा और काफी मशक्कत करने के बाद करीब एक घंटा के बाद आग को नियंत्रण में लाया गया ।

फैक्ट्री के मालिक सुमन मंडल ने बताया कि पुलिस ने आग लगने की सूचना दी उसके बाद आकर देखा कि फैक्ट्री में आग लगी हुई है, और सामने जल रही है और दमकल का इंजन घटनास्थल पर पहुँचकर आग को नियंत्रण करने में लगा हुआ है, और बताया कि इस फैक्ट्री में ऑर्थोपेडिक सर्जिकल के विभिन्न सामग्री बनाई जाती थी । सुमन मंडल ने आरोप लगाया कि उनके फैक्ट्री के ऊपर से तार गुजरी है जो टूट कर गिरने से ही आग लगी है । सुमन मंडल ने और कहा कि वह 5 साल से इस तार को हटाने के लिए विद्युत दफ्तर मैं अनुरोध कर रहे थे कि किसी भी तरह तार को हटाया जाए, मगर इनकी बातें कोई सुन नहीं रहे थे । फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करना बहुत ही मुश्किल है वहीं पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है

Last updated: मई 24th, 2019 by Durgapur Correspondent