Site icon Monday Morning News Network

पूरे मुहल्ले के साथ होने लगा था अछूत सा व्यवहार , रिपोर्ट नेगेटिव आने से मिली राहत

अपनी नेगेटिव रिपोर्ट दिखाता हुआ सूरज पासवान

(रानीगंज ) । रोटिबाटी ग्राम पंचायत के तीन नम्बर धौड़ा में सुरज पासवान नाम का एक युवक दिल्ली से बीते शुक्रवार को अपने घर आया। स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया और अगले दिन सोमवार को सुरज पासवान को संदेह की स्थिति में कोविड अस्पताल दुर्गापुर ले जाया गया ,बाद में उसका मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव पाया गया और बृहस्पतिवार शाम सनाका अस्पताल के एम्बुलेंस से सुरज पासवान को उसके घर पहुँचा दिया गया और होम क्वारंटाईन रहने की सलाह दी गई।

स्थानीय लोगों का कहना है सोमवार के बाद से इस इलाके में रहने वाले लोगों के साथ भेदभाव होने लगा ,लोगों को चेलोद बाजार में राशन दुकान में लोग मना करने लगे , जिससे यहाँ के स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा, खटालों से दुध देना बंद कर दिया गया, बैंकों में लोगों की मनाही कर दी गई। सुरज पासवान के निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद यहाँ के लोगों ने राहत की सांस ली

Last updated: मई 28th, 2020 by Sanjit Modi