Site icon Monday Morning News Network

विधायक ढुल्लू महतो से उपेक्षित समर्थक आजसु में हुए शामिल

लोयाबाद कनकनी 04 नंबर के दर्जनों युवक बुधवार को आजसु पार्टी में शामिल हो गए।जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। अनिल चौहान व विक्की चौहान तथा चंदन कुमार हरि के अगुवाई में एकड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में शामिल सभी ने कहा कि हमलोग विधायक ढुल्लू महतो से उपेक्षित थे। इसलिए उनका साथ छोड़कर मंटू महतो के साथ जाने का फैसला किया है।

जिलाध्यक्ष मंटू ने कहा कि कनकनी के युवकों का पार्टी शामिल होना ,पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी। शामिल होने वालों में ,अनिल चौहान ,विक्की चौहान, बालकिशोर भुइयां, सूरज भुइयां, महादेव भुइयां,अरविंद कुमार, सुरेंद्र नोनिया, चंदन नोनिया, मोहित कुमार, उपेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सन्नी कुमार, राहुल कुमार, नंदू कुमार, रोहित नोनिया आदि लोग है।

Last updated: अप्रैल 14th, 2021 by Pappu Ahmad