Site icon Monday Morning News Network

कमलवार में लाठी भाला की प्रतियोगिता में सुपर फर्स्ट शहंशाह क्लब ताराटांड़ एवं फर्स्ट शाहनवाज क्लब बागरो टीम रहा अव्वल

चौपारण। चौपारण के कमलवार गाँव में सोमवार को लाठी भाला की प्रतियोगिता पूर्वक आयोजन किया गया, दर्शकों ने खेल का खूब आनंद लिए एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों ने आपस में दूरी बनाकर रहे। कई होनहार एवं अनुभवी टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें कौमी एकता क्लब कमलवार, शहंशाह क्लब ताराटांड़, शाहनवाज क्लब बागरो, चांद क्लब कर्मा, आर्ष क्लब अंबाटांड़, हुसैनी क्लब दर्जीचक, न्यू गुलशन ए ताज क्लब गमहरबाद, शहंशाह ताज क्लब आरियायो, न्यू स्मार्ट क्लब मजगावा एवं हर एक टीम ने भारत के तिरंगे झंडे को सलामी देकर ही लाठी भाला खेल का शुरूआत किया। खिलाड़ियों ने खेल के साथ देशभक्ति का भी संदेश दिया।


खेल की शुरुआत कमलवार गाँव के सदर मोइनउद्दीन अंसारी, मौलवी बशारत, अतहर हुसैन एवं अपने कमेंट्री का लोहा मनवा चुके फारूक अंसारी के द्वारा खेल का आरंभ किया गय, एवं कॉमेंट्री में दूसरे स्थान पर धमना के काफी जाने-माने एवं अनुभवी मोहम्मद जियाउल एवं मोहम्मद मोइन ने पूरे खेल के मोर्चा को संभाला।

भाला की इस खेल की शुरुआत होते ही लोगों में उत्साह काफी देखा गया, लोगों ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया एवं खेल खेलते समय किसी खिलाड़ी का खेल पसंद आने पर दर्शकों द्वारा पैसे की भी बौछार की गई। लाठी भाला के इस खेल में सुपर फर्स्ट विजेता रहे शाहनवाज क्लब ताराटांड़ एवं फर्स्ट शाहनवाज क्लब बागरो, दूसरे स्थान पर अपना जगह बनाने वाले न्यू स्मार्ट क्लब मंजगावा, एवं तीसरे स्थान पर अपना पैर जमाए शाहनवाज ताज क्लब अरियायो रहा।

स्वयंसेवक के तौर पर दर्शकों का रक्षक मेहराब अंसारी, सरफराज अंसारी, जब्बार अंसारी, आफताब अंसारी, जुनैद अंसारी, मुशर्रफ अंसारी एवं सद्दाम अंसारी थे। स्टेज पर मुख्य तौर पर मौजूद थे, मोइनउद्दीन अंसारी, फारूक अंसारी, उपकप्तान मोहम्मद फैजुल अंसारी मौजूद थे।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 24th, 2021 by News Desk Dhanbad