मोदी राज में कोयले खदानों से लूट -सुनीता दूबे , राष्ट्रीय महिला मजदूर कॉंग्रेस (इंटक)

कोरबा(छतीसगढ़)। राष्ट्रीय महिला मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दूबे ने भाजपा पर हमला करते हुये कहा है कि 15 वर्षों की भाजपा सरकार की कारगुजारियों के बाद छत्तीसगढ़ में रोजाना सभी महकमे में घोटाला सामने नजर आ रहा है। आर्यन कोल बेनिफिकेशन (एसीबी) इंडिया दीपका और एसईसीएल द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर कोयला खदानों से करोड़ों की हेराफेरी जारी है। देश की सर्वोच्च अदालत के निर्देशानुसार 25 किलोमीटर तक कोई भी कोयला से संबंधित उद्योग संचालन नहीं किया जाना है, फिर भी मोदी सरकार के संरक्षण में आज भी कोयला की लूट जारी है।

राष्ट्रीय महिला मजदूर कॉंग्रेस (इंटक) की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता दूबे का कहना है कि आर्यन कोल बेनीफिकेशन (एसीबी) इंडिया दीपका और एसईसीएल लगातार सुप्रीम कोर्ट के नियमों को धता बताते हुए केंद्र के संरक्षण से कोयला की हेराफेरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भूपेश सरकार ने इस हेराफेरी के खिलाफ कार्यवाही की तो केंद्र सरकार कुंभकर्णी निंद्रा से जागते हुए मामला सीबीआई सुपुर्द कर दिया। सीबीआई भी केंद्र के इशारे पर केवल दिखावे के लिए जाँच कर रही है। तथ्यों से लगातार छेड़छाड़ जारी है।

उनका कहना है कि पूर्व में हिंडाल्को को बेचे गए कोयला जाँच में कई बार कंपनी द्वारा कोयला चोरी का मामला सामने आया जिस पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गई। अब केवल खानापूर्ति के लिए सीबीआई जाँच का हवाला देते हुए केंद्र पल्ला झाड़ने में लगा है। जिस तरीके से सीबीआई जाँच चल रही है, उसमें संदेह होना लाजमी है। 90 के दशक से फर्जी सैनिकों के नाम पर खेल, कोयला की ढुलाई, रिजेक्ट कोयला के नाम पर गुणवत्तायुक्त कोयला का उत्खनन, उसका भंडारण, परिवहन, क्रय-विक्रय का खेल वर्षों से जारी है।

इंटर अध्यक्षा ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि पहले से चली आ रही कोयले के उत्खनन की सही तरीके से जाँच होनी चाहिए। उनका आरोप है कि इन सभी कोयला खदानों से उत्खनन बंद करते हुए कंपनी पर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए। आर्यन कोल बेनीफिकेशन (एसीबी) इंडिया लिमिटेड दीपका की अनेकों बार चोरी पकड़ी गई है, फिर भी एसईसीएल और इस कंपनी के बीच एमओयू रद्द नहीं किया गया। सुनीता दूबे ने बताया कि एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व में मिट्टीयुक्त कोयला की ढुलाई मालगाड़ी से की जा रही थी जो अत्यधिक दबाव और अत्यधिक भार होने के कारण सर्वमंगल मंदिर कोरबा के पास पटरी क्रेक होकर वो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस घटना पर आज तक प्रशासन की चुप्पी संदेह के घेरे में है।

कोयला खदानों के आसपास की जमीनों से भूविस्थापितों को रोजगार तक नहीं दिया गया। अलबत्ता उच्च अधिकारियों द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट का भौतिक सत्यापन कर फर्जी लोगों को नौकरी का खेल जारी बदस्तूर आज भी जारी है। ऐसे फर्जीवाड़े और गलत तरीके से नौकरी पर बहाल कर्मचारियों के विरुद्ध भी आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि एसईसीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों से 12/12 घंटा काम किया जाता है और उन्हें पीएफ या ईएसआई जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी जाती है। श्रमिकों का जर्बदस्त तरीके से मानसिक, आर्थिक और सामाजिक शोषण जारी है।

वहीं ’इंटक कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मजदूर नेता दीपक दूबे का कहना है कि कि एसीबी इंडिया लिमिटेड के द्वारा आज दीपका और आसपास के दर्जनों गाँव को सिंधुलैंड बना दिया गया है। क्षेत्र में सामंती राज स्थापित कर विगत 40 वर्षों से एसईसीएल के आसपास के जल, जंगल और जमीन के साथ भू-खनिज पर बलपूर्वक कब्जा जमाकर काले कारनामों को अंजाम देने का खेल जारी है। उन्होंने एसईसीएल जमीनों पर बलात कब्जा अवैध निर्माण को तत्काल हटाये जाने की मांग प्रशासन से करते हुए दीपका कोल वासरी को शहर के अंदर संचालन करने, नियम विरुद्ध जमीन देने पर कार्यवाही करते हुए इसे बंद किया जाना चाहिए। एसईसीएल में कार्यरत अधिकारी सरकार की कम, कोयला चोरों की चाकरी ज्यादा करते रहे हैं।

’इंटक कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद ऐसे कर्मचारी सिंधु एंड कम्पनी (एसीबी) की नौकरी करने लगते हैं। इन रिटायर्ड अधिकारियों, उनके परिवारों के बैंक खातों की जाँच की जानी चाहिए। उनका कहना है कि जब तक हमारे मांगों पर कार्यवाही नहीं होती एसीबी के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे। इस संदर्भ में एसईसीएल दीपका महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करते हुये आर्यन कोल बेनीफिकेशन (एसीबी) इंडिया लिमिटेड दीपका के संपूर्ण कार्यकाल की सीबीआई जाँच के मांग एसईसीएल क्षेत्र गेवरा कुसमुंडा दीपका कोरबा खदानों की भौतिक सत्यापन कराने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।


संवाददाता : मो0 अली हुसैन 

Last updated: जुलाई 27th, 2019 by News Desk Monday Morning
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।