Site icon Monday Morning News Network

सफेंक्स सामाजिक संस्थान ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को निःशुल्क वाहन और पेयजल मुहैया कारवाई

सफेंक्स सामाजिक संस्थान जीम्हारी द्वारा क्षेत्र के माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त वाहन सेवा एवं पेयजल की व्यवस्था की गई . जी म्हारी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम एवं कस्बों से परीक्षा केंद्र तक जाने अथवा आने के लिए 4 वाहनों की व्यवस्था की गई है ।साथ ही परीक्षार्थियों के लिए बोतलबंद पेयजल की भी व्यवस्था की गई है सफेंक्स द्वारा लगातार कई वर्षों से संचालित यह सेवा आज भी जारी है।

सफेंक्स के संस्थापक स्वर्गीय शेख रियाज का निधन 1 वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना मैं हो जाने के कारण उनके इस अभियान को उनके सहयोगी सैयद शाहबाज मोहम्मद फिरोज मोहम्मद अबरार आज भी बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

यह संस्था गरीब छात्रों को ट्यूशन और पुस्तक खरीदने में भी सहयोग करती है। संस्था के कर्मियों ने कहा कि स्वर्गीय शेख रियाज की निधन के बाद भी उनके सपने एवं अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए यह प्रयास जारी रहेगी।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2020 by Guljar Khan