Site icon Monday Morning News Network

किन्नर समाज की धनबाद अध्यक्ष सुनैना देवी ने छठ पर्व पर, कोयलाञ्चल वासियों के लिए सुख शान्ति और अमन की कामना की

धनबाद। किन्नर समाज की धनबाद अध्यक्ष सुनैना देवी ने छठ पर्व कर पूरे धनबाद व कोयलाञ्चल वासियों के लिए सुख शान्ति और अमन की कामना की, नहाय खाय के साथ पूरे विधि विधान से माँ छठ की पूजा और आराधना का यह अनूठा व अलौकिक पर्व को करके पूरे समाज को एक नया रूप देने की कोशिश किन्नर समाज के द्वारा की गई हैं इस माँ छठ पूजन के पावन अवसर पर किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनैना देवी स्वयं छठ वर्ती की तरह पूजा पाठ में लीन थी,और खरना के प्रसाद वितरण के साथ-साथ स्वयं टीका हाथ में लेकर सभी आगंतुकों व प्रसाद खाने वालों का अभिवादन भी कर रही थी सच में यह दृश्य मन को भावुक की ओर अग्रसर किये जा रहा था कि आज माँ छठी मईया की इस अद्भुत और पावन पर्व को जीस प्रकार से एक माँ क़े स्वरूप की तरह एक किन्नर होकर अगर ये कर रही हैं तो पूरे समाज क़े लिए यह एक नया सन्देश लेकर आगे आया हैं की आज भी समाज का यह वर्ग कुछ हटकर नया कर रहे हैं और समाज क़े सभी वर्ग क़े लिए एक प्रेरणा का कार्य भी कर रहे हैं इस अवसर पर किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनैना देवी ने कहा कि आज मैं अपने आपको बहुत ही भाग्यशाली मानती हूँ की माँ छठ की यह पर्व मैं स्वयं कर पा रही हूँ और माँ छठ की यह महिमा सबों पर बनी रहे और पूरे धनबाद कोयलाञ्चल सहित पूरे झारखण्ड वासी सदा सुखी और खुशहाल रहे इसी की कामना को मानकर इस माँ छठ पर्व को मैं पूरे विधि विधान से कर रही हूँ।

इस अवसर पर मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क, साप्ताहिक अख़बार, की धनबाद टीम क़े साथ मैं भी एक आगंतुक की भाँति किन्नर अध्यक्ष से मिला और मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर सुनैना देवी के यहाँ किया आम किया खास काफी लोगों की भीड़ मौजूद थी उन्होंने हमारे पूरी मंडे मॉर्निंग की टीम को बधाई दिए और उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद भी दी सच में किन्नर समाज की अध्यक्ष ने यह पर्व करके यह साबित कर दी हैं की अगर आप सच्चे मन से कुछ भी करने की कोशिश करते हैं तो सारी कायनात आपके उस कोशिश को सफल बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती हैं इसलिए कहा गया हैं की अगर एक किन्नर होकर पूरे विधि विधान से माँ छठ का यह अलौकिक पर्व पूरे समाज की सुख शांति और समृद्धि क़े स्वरुप की जा रही हैं तो सच में यह समाज क़े सभी वर्ग क़े लिए एक मिसाल हैं और यह पूरे समाज क़े लिए किसी प्रेरणादायक से कम भी नहीं हैं टीम मंडे मॉर्निंग की ओर किन्नर समाज क़े अध्यक्ष और उनके पूरे समाज को बधाई और आभार।

Last updated: अप्रैल 7th, 2022 by Arun Kumar