Site icon Monday Morning News Network

पाण्डेयबारा के डाकघर में शिविर लगाकर सुकन्या का खाता 180 में 150 खुला

चौपारण प्रखण्ड के पाण्डेयबारा में संचालित डाकघर परिसर में शालिग्राम पांडेय एवं प्रभात भार्गव के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत डाक मेला लगा कर खाता खोला गया। प्रभात ने बताया कि मेला के माध्यम से एसबी, आरडी, सुकन्या, बीमा का खाता खोला गया। जिसमें एसबी, आरडी, सुकन्या योजना में 180 में 150 फार्म सुकन्या का भरा गया। डाक मेला में एसडीआई एस के मिश्रा के साथ हजारीबाग डाकघर के कर्मी, चौपारण सर्किल के सभी डाकघर के कर्मी अमर कुमार सिन्हा, सिंघरावां से रौशन कुमार, पांडेयबारा से शालिग्राम पांडेय, बेलाही सौरभ कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चौपारण में पहली बार ऑनलाइन सुविधा हो गया है। जिससे लाभुक या खाताधारक देश के कोई भी डाकघर से राशि का लेनदेन कर सकते है। साथ ही उपस्थित खाता खुलवाने आये महिलाओं ने कहा कि ऑनलाइन हो जाने से महानगरों में काम करने वाले परिवार के सदस्य आसानी से डाकघर में रुपया जमा सकेंगे और हम सब महिलायेंं घर पर अपना रुपया निकाल सकेंगे।

प्रभात भार्गव ने बताया कि पाण्डेयबारा में 11 अक्टूबर को शिविर लगा कर लाभुकों का खाता खोला जाएगा। मौके पर मुखिया सह प्रधान रेखा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव सिंह, रामफल सिंह, मनोज सिंह, रितेश सिंह, दयानंद पांडेय, संजय साव, सिकंदर चंद्रवंशी सहित कई महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2021 by Aksar Ansari