Site icon Monday Morning News Network

सुहागिनों ने करवाचौथ का पर्व धार्मिक रितिवाज के साथ मनाया

लोयाबाद में भी सुहागिनों ने करवाचौथ का पर्व धार्मिक रितिवाज के साथ मनाया गया । पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखी,शाम को चन्द्रमा और महूर्त के अनुसार पति के हाथों जल ग्रहण कर उपवास को तोड़ा गया।

इस मौके पर महिलायें रूप श्रृंगार करके भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। फिर चलनी से चन्द्रमा का दर्शन और चन्द्रमा को अर्ध्य देकर सीधे पति की दर्शन करती है। इन तमाम परम्परा सिर्फ पति की दीर्घायु के लिये किया जाता है। सरदार अवतार सिंह की पत्नी गुरमीत कौर सुनील पांडेय की पत्नी रीता देवी,सहित गुड़िया देवी पाली कौर बबली साव उषा चौधरी आदि सुहागिन महिलायेंं शामिल थी।

Last updated: नवम्बर 4th, 2020 by Pappu Ahmad