Site icon Monday Morning News Network

अचानक आयी बारिश ने शिल्पांचल में जन-जीवन किया बदहाल

लोको टेंक सीतारामपुर

लोको टेंक सीतारामपुर

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रो के ऊपर दबाव तेज हो जाने के कारण राज्य के कुछ जिलो में भारी बारिश और तेज हवाए रविवार से जारी है. सोमवार की देर रात्रि आसनसोल शिल्पांचल में भी तेज हवाओ के साथ मुसलाधार बारिश शुरू हो गयी. जिससे शहर थम सा गया. स्कुल, बैंक, बजार, दुकाने, यात्री बसे पूरी तरह खाली रही. साथ ही बैंक का लिंक फ़ैल रहा, विद्युत् आपूर्ति भी ठप रही, व्यसत्तम रहने वाली सड़के भी वीरान दिखी . स्कुलो में विधार्थियों की कम उपस्तिथ रही.

बंद रहे बाजार , स्कूलों में हो गयी छुट्टी

भारी बारिश के कारण कई स्कुलो में छुट्टी कर दिया गया. बीते रात से लगातार भारी भारिश से नियामतपुर प्रिया कलोनी, सीतारामपुर लोको टेंक, आसनसोल रेलवे ब्रिज पूरी तरह से भर गया जिससे आनेजाने वाले राहगीरों को पानी में आधा डूबकर पार होना पडा. वही नियामतपुर बजार की स्तिथि काफी दयनीय रही अधिकांश दुकाने बंद रहे. पूरा बजार में सन्नाटा पसरा रहा. कई स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ सड़क पर गिर गए. जिससे वाहनों का आवागमन बाधित रहा.

गली मोहल्ले हो गए पानी-पानी

दोपहर 1 बजे के बाद बरसात में धीरे-धीरे कमी होने लगी और हवाए भी बंद हो गई. जिसके बाद लोग बाजार, मोहल्ले आदि में दिखाई पड़े. बीते रात से दोपहर तक भारी बारिश के कारण शहर के लोग हलकान रहे वही देर संध्या को विद्युत् आपूर्ति बहाल किया गया. आसनसोल रेलपार के कई मकाने बरसात की पानी से भर गए. स्कुलो में पानी भरने से स्कुल को बंद करना पड़ा. रेलवे ब्रिज में पानी भर जाने के कारन रेलपार और शहर का कनेक्शन ही टूट गया था.

शहर के रिहाइशी इलाके भी जलमग्न हो गए थे. हर तरफ पानी ही पानी का नजर दिख रहा था. इन सभी घटनाओं ने आसनसोल नगर निगम प्रशासन के व्यवस्था पर किये गए सभी दावो को झूठा साबित कर दिया.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by News Desk