सुदामडीह में दामोदर नदी से अवैध बालू तस्करी बेकाबू, माफिया बेखौफ
झरिया । झारखंड के धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र में दामोदर नदी के पैन्टुल घाट से अवैध बालू की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। बालू माफिया बेखौफ होकर रात से सुबह तक बालू का खनन और परिवहन कर रहे हैं, जिससे राज्य को भारी राजस्व हानि हो रही है। क्षेत्र में बालू तस्करी के लिए कथित तौर पर एम पाण्डेय, नंदुआन, एस एल यादव, एस सिंह नामक माफियाओं का सिंडिकेट प्रमुख भूमिका निभा रहा है। ये संगठित तरीके से अवैध बालू का खनन करवाते हैं और इसे झरिया क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते हैं। रोजाना सैकड़ों की संख्या में बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर दामोदर नदी से बालू निकालकर ले जाते हैं। यह गतिविधि मुख्य रूप से रात से सुबह 5 बजे तक होती है, जब बालू की ढूलाई और लोडिंग का काम जोरों पर रहता है। अवैध बालू मुख्य रूप से झरिया के विभिन्न क्षेत्रों के निर्माण कार्यों में इस्तेमाल के लिए भेजा जाता है। सुदामडीह पुलिस अवैध बालू तस्करी को लेकर समय समय पर कार्यवाई करती है, परन्तु बालू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है की अगले दिन फिर से बालू का उठाव तथा सप्लाई शुरू कर दिया जाता है। इस अवैध धंधे से न केवल राज्य का राजस्व प्रभावित हो रहा है, बल्कि दामोदर नदी का पर्यावरणीय संतुलन भी बिगड़ रहा है। अवैध बालू तस्करी से झारखंड सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।
संवाददाता —– शमीम हुसैन

