Site icon Monday Morning News Network

पांच सूत्री मांग को लेकर एसयूसीआई ने निर्मणाधीन कोल वाशरी के समक्ष प्रदर्शन किया

एसयूसीआई के जिला अध्यक्ष आर के तिवारी एवं अन्य समर्थक ने प्रदर्शन किया

प्रदर्शन करते एसयूसीआई के जिला अध्यक्ष आर के तिवारी एवं अन्य समर्थक

पंचेत(झारखंड): पांच सूत्री मांग को लेकर एसयूसीआई ने जूनकुंदर स्थित निर्मणाधीन कोल वाशरी के समक्ष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान एसयूसीआई के जिला अध्यक्ष आर के तिवारी ने कहा कि नियम के तहत स्थानीय लोगो को रोजगार,
प्रदूषण के रोकथाम के लिये नई तकनीक का इस्तेमाल, ग्रामीण लोगो को नियमित चिकित्सा सुविधा,
ग्रामीणो को पेयजल व बिजली की सुविधा की मांग रखी।

स्थानीय लोगों को रोजगार की रखी मांग

आर के तिवारी ने कहा वाशरी प्रबंधन को स्थानीय को रोजगार उपलब्ध करना होगा।
इस संबंध में वाशरी प्रबंधन से वार्ता हुई है, जिसमे सकरात्मक पहल की बात कही है।
इस दौरान अमर चौधरी, मोहित मुखर्जी,तपन प्रमाणिक,चंडी भंडारी सहित अन्य उपस्थित थे।

संवाददाता : संजय बर्मन (पंचेत , झारखंड)


 
Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Pankaj Chandravancee