Site icon Monday Morning News Network

एसयूसीआई ने किया चुनाव प्रचार कहा संसदीय व्यवस्था से नहीं होगा समाज का भला

suci-election-campaign-asansol

आसनसोल , नुक्कड़ सभा में वक्तव्य रखते हुये आनसोल एसयूसीआई प्रार्थी अमर चौधरी

एसयूसीआई की ओर से एक रैली निकाली गयी एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, आसनसोल के गिरिजा मोड़ से शुरू होकर रैली ने बस स्टैंड गोराई रोड की परिक्रमा की। रैली में आसनसोल से चुनाव लड़ रहे एसयूसीआई प्रार्थी अमर चौधरी और जिला कमिटी के सदस्य प्रणवेश दत्ता, सुंदर चटर्जी सहित करीब सौ एसयूसीआई कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे ।

नुक्कड़ सभा में एसयूसीआई प्रार्थी अमर चौधरी ने कहा कि इस संसदीय व्यवस्था से समाज का कल्याण नहीं हो सकता है । उन्होंने लोगों से इस व्यवस्था को बदलने की अपील की । उन्होंने कहा कि सभी पार्टियाँ पूँजीपतियों द्वारा संचालित है । पूँजीपतियों के पैसे से उनका चुनाव प्रचार होता है। उनके चुनाव जीतने से जनता का कोई भला नहीं होगा । उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब हम एक पूंजीवादमूक्त समाज व्यवस्था को जन्म दे सकें ।

उन्होंने कहा कि चुनाव में भले ही अलग-अलग पार्टियाँ, उनके अलग-अलग झंडे होते हैं और वे क दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप करते हैं लेकिन वास्तव में देश में दो ही पार्टियाँ हैं । एक पूंजीवाद का समर्थक और दूसरा शोषित, वंचित, किसान, श्रमिक का समर्थक । पार्टियाँ दो ही हैं । एक शोषक के समर्थन से चुनाव लड़ती है और दूसरी शोषित और वंचित के समर्थन से चुनाव लड़ती है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि एसयूसीआई जैसी क्रांतिकारी पार्टी को वोट दें जो देश में समाजतांत्रिक बदलाव लाना चाहती है।

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by News-Desk Asansol