Site icon Monday Morning News Network

डेस्कोकेबेडियल का सफल ऑपरेशन, रोगी में सब कुछ उल्टा था अर्थात दाहिनी और था

रानीगंज। रानीगंज शहर के प्रमुख सर्जन डॉक्टर पलाश शाह ने डेस्कोकेबेडियल का सफल ऑपरेशन सेवा नर्सिंग होम में कर एक नया रिकार्ड इस अंचल में बनाया है। रोगी स्वस्थ है और वह अपने घर को भी लौट गए। डॉ० साहनी बताया कि मानव शरीर में बाएं तरफ हिर्दय होता है और उसी से संबंधित जो शारीरिक और अगेन गॉलब्लेडर आदि होती है लेकिन इस रोगी में सब कुछ उल्टा था अर्थात दाहिनी और इसका हृदय और गोल ब्लेडर में स्टोन था। मैंने शिक्षा दीक्षा के दरमियान ऐसे मामले को पढ़ा था लेकिन ऐसा ऑपरेशन न देखा था न किया था।

रोगी सबीन साव ने बताया कि मैं कई अस्पतालों में चक्कर लगाया क्योंकि कष्ट बहुत अधिक था इस अंचल के अनेकों अस्पताल में मैं गया लेकिन खर्च इतना अभी मांगा जाता था कि मैं विवश होकर रानीगंज के डॉक्टर पलाश साहा के दफ्तर में गया। उन्होंने मुझे भरोसा दिया और मैं उनके अधीन ऑपरेशन करवाया। डॉक्टर एसके बासु आई एम ए राज्य उपाध्यक्ष ने बताया कि लाखों में नहीं 10लाख में भी ऐसे रोगी नहीं होते हैं ।यह कुदरत का कमाल है कि ऐसे भी लोग होते हैं। उन्होंने डॉक्टर प्लस को भी शुभकामनायें दी। साथ ही कहा कि रानीगंज कोयलाञ्चल में ऐसे बहुत सारे चिकित्सा हो रही है जो दुनिया के सामने नहीं आ पाता है।

Last updated: मार्च 12th, 2022 by Raniganj correspondent