लोयाबाद रिजनल स्टोर स्थित सबमर्सिबल पंप का करीब 20 फीट केबल रविवार की रात में अपराधियों ने काट कर ले गया। केबल कट जाने से इलाके में जलापूर्ति ठप पड़ गयी है।
कोलियरी प्रबंधन इस संदर्भ में लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। रविवार होने के कारण कोई सुरक्षा प्रहरी ड्यूटी पर नहीं था लेकिन जिस स्थान पर केबल चोरी की घटना घटी है। वहाँ पर दोनों तरफ सीआईएसएफ के जवानों की ड्यूटी जरूर है। बावजूद अपराधी बड़े इत्मीनान से केबल कट कर ले गया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। चोरी हुये केबल की कीमत प्रबंधन के द्वारा तीन हजार रुपये आंकी गई है। हालांकि चोरों को इतनी भी रकम नहीं मिलेगी लेकिन केबल कट जाने से इलाके में पानी के लिए जरूर किल्लत पैदा हो गयी है।
दो माह पूर्व प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा प्रहरियों के रहने के लिए एक कमरा दिया गया था। जिसमें रात्रि पाली में सुरक्षा प्रहरी रहते थे प्रबंधन के द्वारा अब उक्त कमरा ऑफिस स्टाफ को के दे दिया गया है। लोयाबाद स्थित बांसजोडा कोलियरी वर्कशॉप में सीआईएसएफ के जवानों को ड्यूटी पर लगाये जाने के बाद लूट व चोरी की घटनाओं में कमी आई थी।
अपराधियों ने केबल की चोरी कर बता दिया कि वे लोग अब सक्रिय हो चुके हैं। पहले आये दिन अपराधियों के द्वारा बांसजोडा कोलियरी वर्कशॉप लूट पाट की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था।
पीओ ए के सिंह ने बताया कि केबल चोरी की घटना घटी है। पिट वाटर की क्षेज्ञ में दिक्कत हो गई है। नया केबल की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।