Site icon Monday Morning News Network

सार्वजनिक चापाकल में लगा दिया निजी सबमर्सिबल पंप , थाने में शिकायत , 24 घंटे में निकालने का आदेश

लोयाबाद। लोयाबाद की जनता जहाँ पानी की बूंद-बूंद को लेकर हकलान व परेशान है वहीं कुछ दबंग लोग सार्वजनिक चापाकल में सबमर्सिबल पंप डाल सैकड़ों लोगों को पानी के लिए पानी पानी मोहताज कर डाला है।

मामला कनकनी 4 नंबर स्थित बालू बंकर के पास की बताई जा रही है जहाँ सबमर्सिबल पंप डालने से करीब पचास घर के लोग पानी के लिए तरस गए है। शनिवार को इस मामले को लेकर उक्त क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने वार्ड 7 के पार्षद नंदु दुलाल सेनगुप्ता के नेतृत्व में लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत कर मामले की जाँच करने की मांग की है।

वर्ष1995 के करीब उक्त क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए बीसीसीएल द्वारा वहाँ चापाकल डलवाया गया था तब से वहाँ के लोग ऊपरोक्त नल का पानी इस्तेमाल करते आ रहे थे। पिछले 20-25 दिन पहले वहाँ के ही रहने वाले अरूण चौहान, विनोद चौहान व अन्य दो व्यक्तियों ने उस चापाकल में जबरन सबमर्सिबल डाल कर खुद पानी का इस्तेमाल कर रहे है।

बार-बार ग्रानीणो के अनुरोध करने के बाद भी उन लोगों ने पंप नहीं निकाला जिससे आक्रोशित लोगों ने थाना में जाकर गुहार लगायी है। इस संबंध में पार्षद नंदु दुलाल सेनगुप्ता ने बताया कि यह एक गैरकानूनी काम है। लोगों का विरोध देखते हुए तत्काल सबमर्सिबल निकाल लेना चाहिए। अन्यथा मजबूरन नगर निगम को लिखकर कानून सम्मत कार्यवाही करने की अनुशंसा करेंगे।

थाना की ओर से चौबिस घंटे के अंदर सबमर्सिबल पंप निकालने को आदेश दिया गया है अन्यथा लिखित लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: जुलाई 20th, 2019 by Pappu Ahmad