Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में सभी थाना प्रभारीयों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की

मधुपुर 12 सितमबर को अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में मधुपुर अनुमंडल के करों, मार्गोमुंडा, बुढा़ई, पथरोल, महिला थाना व मधुपुर थाना इंस्पेक्टर के साथ किया गया मासिक अपराध समीक्षा बैठक।

इस मौके पर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह ने सभी थाना प्रभारी से विगत माह विभिन्न घटनाओं व लंबित कांडों का बारी-बारी से समीक्षा की गई और लंबित कांडों को जल्द से जल्द निपटाने का दिया निर्देश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहाँ पुराने मामले को जल्द से जल्द निपटाए । उन्होंने थाने में लंबित पड़े मामलों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा विगत माह थाने में जो आपराधिक मामला घटित हुई है जैसे चोरी की घटना की गृहभेदन की घटना में कहाँ तक सफलता प्राप्त हुई है उस पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों को गिरफ्तार करें। साथी अनुसंधान की दिशा की ओर क्या क्या कार्यवाही की गई इस संबंध में विस्तृत से चर्चा की गई निष्पादन में विगत माह जो भी अभियान चलाया गया, उस में देखा गया है, कि कुछ खामियाँ हैं आने वाले समय में उससे टारगेट दिया गया है कि अविलंब पूरा कर वारंटीओं को गिरफ्तार किया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर समय-समय पर गस्ती करें। वहीं लॉकडाउन मैं ढील मिलने के बाद बाजार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बिना मास्क लगाए कोई भी देखे उन पर कार्यवाही करें।

बीना मास्क वाले लोगों पर अंकुश लगाएं। एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को सख्ती के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराने को कहा और साथ ही सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन शक्ति से कराया जाए एवं घर से बाहर निकले लोगों को मास्क पहन कर निकलने की हिदायत करें। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर निर्देश दिया। उन्हों ने कहा कि सुरक्षा के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी और समय पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाए।

मौके पर मधुपुर सर्किल इंस्पेक्टर सुनील टॉपनो, मधुपुर इंस्पेकटर सतेंद्र प्रसाद, बूढ़े थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन, पथरोल थाना प्रभारी असीम टोपनो, करों थाना प्रभारी राजेश टू डू, मार्गो मुंडा के थाना प्रभारी खत्ती खुजूर, महिला थाना प्रभारी विजय शंकर उपाध्याय मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 12th, 2020 by Ram Jha