Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने किया तेतरियाताड़ बालू घाट के भंडारा स्थल का निरीक्षण, बंद मिला भंडार एवं प्रेषण कार्य

मधुपुर 16 जुलाई को मधुपुर अनुमंडल के करौं:थाना क्षेत्र के तेतरियाटांड़ बालू घाट के भंडारण स्थल से अवैध ढंग से बालू प्रेषण करने के विरूद्ध एमडीओ के निदेशकों एवं अन्य के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार की शिकायत पर बुधवार रात मामला दर्ज हुआ।

जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह बीडीओ सह सीओ अमलजी, करौं थाना प्रभारी राजेश टुडू, आदि ने तेतरियाटांड़ बालू घाट के भंडारण स्थल का निरीक्षण किया था।

इस दौरान भंडारण एवं प्रेषण कार्य बंद मिला। भंडारण स्थल पर एम जंक्शन कर्मी विजय कुमार मंडल उपस्थित मिले। उसके अलावा जेएसएमडीसी व एमडीओ मेसर्स एसजी प्रोजेक्ट कुमारधुबी (धनबाद) के निदेशक अजय कुमार सिंह का कोई कर्मी मौजूद नहीं था।

Last updated: जुलाई 16th, 2020 by Ram Jha