Site icon Monday Morning News Network

पानी की मांग पर छात्रों ने किया जल विद्रोह, शिक्षकों को बनाया बंधक

पानी की मांग पर छात्रों ने किया जल विद्रोह

नजरुल सेंटेनरी पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं ने बुधवार(9 अगस्त) को किया भारी हंगामा।
पश्चिम बर्धमान जिले के रुपनारायनपुर(हिंदुस्तान केबल्स) स्थित पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुये शिक्षकों को तीन घाटे तक बंधक बनाए रखा।

तीन महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे थे विद्यार्थी

तीन माह से जल समस्या से जूझ रहे विद्यार्थी बुधवार को जल विद्रोह पर उतर आये।
देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा जमा हो गए और कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।

तृणमूल छात्र परिसद के बेनर तले किया गया आंदोलन

घटना के सन्दर्भ में तृणमूल छात्र परिषद सचिव सैकत भट्टाचार्जी ने हमारे संवाददाता से बात की।
उन्होने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में 380 छात्र-छात्रा अध्यन करते है।
जिसमें तक़रीबन 90 छात्र छात्रा कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में ही रहते है|
प्रतिदिन पीने से लेकर नहाने व शौचालय के उपयोग के लिए  पानी की विकराल समस्या बनी हुई है।

कॉलेज प्रबंधन समस्या की अनदेखी कर रहा है

उन्होने कहा कि मामले के सन्दर्भ में प्रबंधन को दर्जनों बार अवगत कराया गया है किन्तु स्तिथि जस की तस बनी हुई है|
प्रबंधन की अनदेखी व मनमानी के कारण आज यह सरकारी कॉलेज सुविधाओ से वंचित है|
उन्होंने कहा की जब तक पानी की समस्या हल नहीं होती आन्दोलन जारी रहेगी|

मान-मनौव्वल के लिए पहुंचे तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष

तृणमूलछात्र परिषद के नेतृत्व में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते एवं धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं

इधर सुचना पाकर पहुचे सलानपुर तृणमूल ब्लाक अध्यक्ष मो० अरमान ने छात्र छात्राओ को समझा बुझा कर शांत कराया.
साथ ही उन्होंने प्रबंधन के साथ मिल कर साझा प्रयाश से जल्द ही पानी की समस्या हल करने का आश्वासन दिया|

कॉलेज शिक्षक प्रभारी ने प्रबंधन की ओर से दी सफाई

तत्कालीन कॉलेज शिक्षक प्रभारी तापोष चटर्जी  ने इस सन्दर्भ में बताया की कॉलेज में पीएचईडी द्वरा पाईप के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है|
किन्तु सप्लाई पाईप से जगह-जगह पानी चोरी होने से समस्या उत्पन्न हुई है|
ब्लाक द्वारा परिसर में हैण्डपम्प भी है|
और पानी का लेयर बहुत नीचे होने के कारण भूमिगत पंप लगाने की योजना भी विफल हो चुकी है |
फिलहाल पीएचईडी द्वरा समस्या को सामान्य कर दिया गया है|

सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने मिलकर किया ‘जल विद्रोह’

मोके पर आशीष शर्मा, समर हालदार, पायल धीवर, त्रिवेणी विश्वाश, पार्थ सारथी घाटी, समेत सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे|


-सवाददाता : गुलज़ार खान(रुपनारायनपुर), फोटो : काजल मित्रा(रुपनारायनपुर)

Last updated: अगस्त 14th, 2017 by Pankaj Chandravancee