Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगर निगम द्वारा मेधावी छात्रो को किया गया सम्मानित

छात्रा को सम्मानित करते आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी

छात्रा को सम्मानित करते आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी

आसनसोल नगर निगम द्वारा गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह रानीगंज के लायंस कम्युनिटी हॉल में बोरो दो के तत्वाधान में में आयोजित किया गया।
आयोजन में रानीगंज एवं जमुरिया अंचल के 204 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ,मेयर परिषद के सदस्य पूर्ण सशी राय,
स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य दिबेंदु भगत, मेयर परिषद सदास्य शोकश्चा अंजना शर्मा,बोरो चेयरमैन संजय नोनिया,
रानीगंज बोरो चेयरमैन संगीता सारडा ,बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद,पार्षद सीमा सिंह शिखा घटक,विनोद यादव ,कंचन तिवारी मोइन खान आरिज जलेस,
आसनसोल नगर निगम के सचिव प्रलय सरकार , नगर निगम के मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है उद्देश्य

मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज के अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है।
उन्हें यह संदेश देना है कि वह भी अपने इन छात्रों से प्रोत्साहित हो और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े।

समाज के प्रति भी सोंचे विद्यार्थी और अभिभावक

उन्होंने कहा कि आज छात्र अभिभावक दोनों ही डॉक्टर इंजीनियर आदि प्रोफेशनल में जाने का सपना देखते हैं।
पर उनका यह् नैतिक दायित्व होता है कि वह समाज के प्रति सोचे।
ऐसा विचार हमें प्रदान करें ताकि आसनसोल नगर निगम को पूरे पश्चिम बंगाल में सर्वश्रेष्ठ नगर के रूप में जाना जाए।

पूरे विश्व में बंगाल को एक नंबर पर लाना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को पूरे विश्व में बांग्ला में प्रथम स्थान के रूप में देखना चाहती है ।
उन्होंने कहा कि लोगों में आज सिविक सेंस की कमी होने के कारण 80% समस्याएं होती है।
जहां भी किसी प्रकार की अगर आपको खामियां दिख़े तो उसका प्रतिवाद करें ।
तभी नए समाज का गठन हो सकता है, और एक सुंदर नगर निगम का निर्माण कर सकते हैं ।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Raniganj correspondent