Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी , पुलिस आयुक्त और गणमान्य के हाथों मेधावी छात्र हुये सम्मानित

छात्र को पुरस्कृत करते हुये पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रसाद सिंह एवं विधायक जितेंद्र तिवारी

पांडेश्वर । बैधनाथपुर हाई स्कूल में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट और विधायक की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रखंड के सभी स्कूलों से अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको विधायक जितेंद्र तिवारी पुलिस आयुक्त डीपी सिंह पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता, पुलिस निरीक्षक देवज्योति साहा, सभापति मदन बाउरी, प्रखंड टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित किया।

अपनी पढ़ाई की लय को बरकरार रखें तभी इस सम्मान का मान बढ़ेगा -विधायक जितेंद्र तिवारी

विधायक ने कहा कि अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओंको अपनी पढ़ाई की लय को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है तभी इस सम्मान का मान बढ़ेगा , अगर कोई छात्र-छात्राएँ पढ़ने की जिज्ञासा है और आर्थिक स्थिति आड़े आ रही हो तो वे बताये सरकार उनको शिक्षा दिलाने की दिशा में कदम उठाएगी लेकिन अपनी पढ़ाई की योग्यता से कुछ बनकर दिखाना होगा ।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि छात्र-छात्राओंमें पढ़ाई के प्रति उनकी जिज्ञाशा को जागृत करने और आगे बढ़ने के लिये ये सम्मान है और इस सम्मान को शिक्षा में महारथ हासिल करके छात्र-छात्राएँ प्राप्त कर सकते है। सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाकर शिक्षा को आगे तक ले जाया जा सकता है । इस अवसर पर नृत्य स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र की छात्र-छात्राओंने अतिथियों के सामने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया ।

Last updated: अगस्त 26th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent