Site icon Monday Morning News Network

ट्रेन की चपेट में आने से नवयुवक की मौत

सीतारामपुर :- सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह 7 बजे आसनसोल-वाराणसी ट्रेन की चपेट में आने से एक नवयुवक की मौत हो गयी। सीतारामपुर जीआरपी ने काफी तत्परता से शव को उठाकर स्टेशन परिसर में रखा और लाइन क्लियर कराया।

ट्रेन पकड़ने के दौरान फिसल गया पैर

घटना के विषय में बताया जाता है कि सीतारामपुर विश्वकर्मा नगर निवासी मोo सलीम का पुत्र एवं बीएसके कॉलेज, मैथन का छात्र 18 वर्षीय मोoसमीर खान सोमवार की सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकला और सीतारामपुर रेलवे स्टेशन पर निरसा जाने के लिए आसनसोल-वाराणसी ट्रेन पकड़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया। तब तक ट्रेन खुल चुकी थी, जिसके कारण उसका शरीर का निचला भाग पूरी तरह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की खबर सुनकर विश्वकर्मा नगर समेत आसपास के काफी लोग स्टेशन परिसर में पहुँचे।

शव उठाने में देरी से लोगों में नाराजगी

स्थानीय पार्षद अमित तुल्सियान और भाजयुमो नेता संतोष वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही में सहायता की। पार्षद ने इस घटना पर दुःख जताया और पीड़ित परिवार को सान्तवना दी। संतोष वर्मा ने कहा कि सुबह सात बजे दुर्घटना हुई और शव को दस बजे उठाया गया। शव उठाने में रेलवे प्रशासन को तीन घंटा लग गया और स्थानीय युवक होने के कारण स्टेशन परिसर पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी और सभी शोक में थे, जबकि यहाँ से काफी ट्रेनें गुजरती है इस दौरान कोई और भी घटना घट सकती थी। उन्होंने सीतारामपुर स्टेशन में एक एम्बुलेंस के साथ ही एक चिकित्सक रहने की आवश्यकता जताई क्योंकि चिकित्सक के आने में काफी देरी हुई। शव उठाने के लिए लोग आसनसोल से आये जिसमें भी काफी समय लग गया।

Last updated: जनवरी 16th, 2018 by News Desk