धनबाद। जोरापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर भूतगड़िया बस्ती के रहनेवाले बीसीसीएल कर्मी आनन्द महतो के 17 वर्षीय पुत्र तपन महतो जो कि आरएसपी कॉलेज इंटर का छात्र था उसने अपने बगीचे में बेर के पेड़ से गमछे के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली, परिजनों का कहना है कि कम उम्र में ही उसका लड़का नशे का आदि हो गया था, शुक्रवार 1 अप्रैल की शाम में गमछा पहनकर घर से निकला। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि तपन का शव बेर के पेड़ से झूल रहा है। जोरापोखर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Last updated: अप्रैल 2nd, 2022 by