Site icon Monday Morning News Network

बासदेपुर कोल डंप में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष की जमीन तैयार हो रही

लोयाबाद। बासदेवपुर कोलडंप में खूनी संघर्ष की जमीन तैयार हो रही है। दोनों दलों के तरफ से एक दूसरे पर बयानबाजी का दौर चल रहा है। शनिवार को एकड़ा में आजसु जिलाध्यक्ष मंटू महतो समर्थित गूट का प्रेसवार्ता में मजदूर प्रतिनिधि असंगठित सह ट्रांसपोर्टर शीला इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शंकर केसरी व मजदूरों के पूर्व उपाध्यक्ष जमीर अंसारी सहित डिस्को महतो ने कहा कि पुराने लोडिंग सरदारों का कोई अस्तित्व नहीं है, जब चालू होगा तो मजदूर जिसे चाहेगा फिर से नया सरदार चुनेगा।

इस समय सभी 22 सरदार भिन्न जगहों पर है, कोई दुनिया से चल बसा, कोई सरकारी नौकरी में, कुछ अपना बिजनस चला रहा, कोई एलआइसी एजेंसी कर रहा, तो फिर परेड कैसे करा दिया। 16 में से 14 फर्जी था। सभी फर्जी का परेड कराया गया। दोनों नेताओं ने कहा कि मजदूरों का सरदार मजदूर तय करेंगें।

उन्होंने कहा कि सारा खेल ढुल्लू महतो का है। 10 सालों के इतिहास में ढुल्लू महतो का हर कोलियरी क्षेत्रों में कब्जा करना उदेश्य रहा है। शंकर केसरी व जमीर अंसारी ने कहा कि 04 ऑक्टबर को यहाँ से एक छटाक कोयला नहीं उठने की धमकी दी गई है।ये कानून गलत है। प्रबन्धन और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है ट्रांसपोर्टिंग में कोई बाधा न आवे। शंकर व जमीर ने कहा कि जब कोयला लोकल सेल का नहीं है तो लोकल सेल चालू करने के लिए माथा पटकने से क्या होगा। प्रेस वार्ता में मदन मल्लाह, गोबिंद पासवान, जितेन्द्र सिंह, बसंत यादव, मरिंडा दास, राजू पासवान, गरीब यादव आदि शामिल थे।

Last updated: सितम्बर 26th, 2020 by Pappu Ahmad