Site icon Monday Morning News Network

वूमेंस कॉलेज अस्थायी कर्मी दो दिवसीय धरने पर, वृहद आंदोलन की चेतावनी

दुर्गापुर: विभिन्न सरकारी कॉलेज के प्रतिष्ठान में अस्थाई कर्मियों की सुविधा के लिए सरकार ने नया निर्देश लाया है और उस निर्देश से वंचित किया जा रहा है सरकार के द्वारा परिचालित कॉलेजों में स्थाई शिक्षक और शिक्षिका को। कॉलेज प्रशासन के इस रवैये के विरोध में शुक्रवार की सुबह को ओमेंस कॉलेज गेट के समक्ष अस्थाई शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन जताया हाथ में फ्लैग प्लेगार्ड लेकर।

स्थायी कर्मियों से अधिक करते हैं काम फिर भी नहीं मिलती है तय सुविधा

उन लोगों का अभियोग है कि 20-25 साल से कॉलेज में अस्थाई शिक्षक के हिसाब से काम कर रहे हैं और सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं । कॉलेज के अस्थाई शिक्षक समर देव ने अभियोग किया कि 20 से 25 साल से वह कॉलेज में अपना श्रमदान कर रहे हैं उसी कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जितने काम करती है उन से अधिक उन लोगों को काम करना पड़ता है । मसलन छात्र-छात्राओं की भर्ती, रजिस्ट्रेशन से लेकर स्कूल के महत्त्वपूर्ण काम को भी कर काम करना पड़ता है फिर भी सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है । बहुत बार ही इस को लेकर प्रतिवाद आंदोलन किया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है । इस बार 2 दिन यह विरोध प्रदर्शन चलेगा अगर इससे सुनवाई होती है तो ठीक है नहीं होने पर वृहद स्तर पर आंदोलन की जाएगी ।

Last updated: मार्च 1st, 2019 by Durgapur Correspondent