Site icon Monday Morning News Network

कोरोना के दिशा निर्देश को लेकर पांडवेश्वर थाना प्रशासन की सख्ती

पांडवेश्वर । राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने की घोषणा का असर रविवार को पांडवेश्वर में दिखा। थाना प्रभारी रवीन्द्रनाथ दूलोई ने अपनी पुलिस टीम के साथ उमस भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में डीवीसी मोड़ से पूरा पांडवेश्वर बाजार में लोगों को मास्क नहीं पहनने और एक जगह भीड़ जमा करने पर लोगों को फटकार लगाने के बाद बिना मास्क के मोटरसाइकिल सवारो को रोक कर जहाँ मास्क दिया कड़े शब्दों में चेतावनी भी दिया और सभी को वेबजह घर से बाहर निकलने और भीड़ जमा होने और बिना मास्क के रहने पर जुर्माना लगाने की बात कही ।

थाना प्रभारी ने दुकानदारों से नाईंट कर्फ्यू को पालन करने के लिये बात कही रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक बिना काम के सड़क पर दिखाई देने पर कार्यवाही की बात कही , थाना प्रभारी ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने की सलाह सभी को दिया ,थाना प्रभारी के साथ एसआई सैनिक मिश्रा , विकास मंडल समेत अन्य अधिकारी और सिविक जवान थे।

Last updated: जुलाई 18th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent