Site icon Monday Morning News Network

कोयला चोरी पकड़े जाने पर थानेदार पर होगी कार्यवाही

धनबाद के नए एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार की शाम जिले के सभी थाना प्रभारियों और डीएसपी के साथ परिचय बैठक की। परिचय बैठक में एसएसपी ने अपनी मंशा साफ कर दी। उन्होंने थानेदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र में कोयला चोरी पकड़ी जाएगी, वहां के थानेदार नपेंगे। अवैध धंधों को प्रश्रय देने वाले थानेदार चेत जाएं। तत्काल इन पर रोक लगाएं। वरना वे पकड़ेंगे तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

नए एस एस पी ने थानेदारों से की औपचारिक बैठक

एसएसपी धनबाद में पदभार लेने के बाद पहली बार थानेदारों से मुखातिब हुए थे। उन्होंने थानेदारों से वैसे क्षेत्रों की सूची मांगी है जहां अवैध खनन का धंधा फलफुल रहा है। एसएसपी ने कहा कि कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए कोयला कंपनियों और सीआईएसएफ के साथ भी समंवय बैठक होगी।

हर थाने में टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार की जाए।

बैठक में सिटी एसपी पीयूष पांडेय और ग्रामीण एसपी अमन कुमार के अलावा सभी डीएसपी और थानेदार मौजूद थे। एसएसपी ने डीएसपी को आदेश दिया कि पिछले तीन साल में चोरी, छिनतई, डकैती, हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और अपहरण जैसे संगीन मामलों में जेल भेजे गए अपराधियों की सूची उन्हें उपलब्ध कराएं। हर थाने में टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार की जाए। यदि वे जेल के अंदर हैं, तो उनके खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजें। यदि जेल से बाहर हैं तो उन पर निगरानी रखें। जेल के बाहर रहने वाले दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ भी सीसीए का प्रस्ताव भेजें।

लूट और छिनतई पर रोक लगाने के लिये चौकसी बढ़ाएं

एसएसपी ने कहा कि गंभीर आरोप में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाएं। एसएसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। सर्च के दौरान अपराधियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाए। कौन कहां से आ रहा है और कहां जा रहा है इसकी जानकारी लें। सभी डीएसपी को कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिक और बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधी ऑडिट करें। बैंक, पेट्रोल पंप और बड़े प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराएं, ताकि लूट और छिनतई जैसी वारदातों पर विराम लगाया जा सके।

मृदुभाषी बनें थानेदार

एसएसपी ने थाना प्रभारियों से कहा कि वे थानों में पहुंचने वाले शिकायकर्ताओं से मृदु भाषा में बात करें। उन्हें तवाज्जो दें। शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें, ताकि मामले वरीय पदाधिकारियों तक ना पहुंचे। भेदभाव करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। वारंट और कुर्की के साथ चार्जशीट दायर करने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Ravi kumar Verma